Bharat Jodo Yatra के जरिए कठिन राज्यों में Congress ने बताई किस प्लानिंग से जीत दर्ज करेंगे! | Rahul

2022-10-26 6,638

Congress Bharat Jodo Yatra: तमिलनाडु से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा करीब आधा सफर तय कर चुकी है तमिलनाडु ,कर्नाटक होते अब ये यात्रा तेलंगाना पहुंच चुकी है ... भारत जोड़ो यात्रा को शुरुआत से लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है यही कारण है कि सोशल मीडिया से लेकर विपक्षियों पार्टियों में इसकी चर्चाएं तेज हो गई है ....राहुल गांधी के इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कई नेताओं समेत मां सोनिया भी अपने बेटे साथ कदम से कदम मिलाने के लिए सड़क पर उतर गई थी ....इस दौरान बहुत सारी ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने सभी को इमोशन में डाल दिया.

#bharatjodoyatra #congress #rahulgandhi

Videos similaires